नई दिल्ली :- बिहार के शिवहर लोकसभा सीट को लेकर महागठबंधन की तरफ से उम्मीदवार को लेकर लगातार अटकलें
लगाई जा रही थी। पर अब सारी अटकल बाजियों पर महागठबंधन ने विराम लगा दिया है। राजद ने शिवहर लोकसभा सीट से सय्यद फैसल अली को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। सय्यद फैसल अली सहारा के ग्रुप एडिटर रह चुके है। और अभी वह उर्दू अख़बार सच की आवाज़ के CEO है।
शिवहर सीट से लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपने करीबी अंगेश के लिए मांग रहे थे। पर लालू प्रसाद यादव ने सय्यद फैसल अली के नाम पर मुहर लगा दी है।
शिवहर में मुस्लिम और यादव मतदाताओं की अहम भूमिका होगी ऐसे में सय्यद फैसल अली को राजद ने अपना उम्मीदवार बना कर बड़े जातीय समीकरण को अपने पाले में कर लिया है।
loading...