Thu. Aug 7th, 2025

नई दिल्ली : आज दूसरी बार मंत्री पद की शपथ लेने के बाद सीधे सचिवालय जाकर अपना कार्यभार संभालते हुए कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल ने कहा “रुके हुए कामों को जल्द पूरा कर, नई योजनाओं के ज़रिए जनता को लाभ पहुंचाया जाएगा।” – राजेन्द्र पाल गौतम

इस अवसर पर उन्होंने कहा “रामलीला मैदान फिर से साक्षी बनेगा उस इतिहास का जिसे दिल्ली की जनता ने एक बार फिर प्रचंड बहुमत देकर आम आदमी पार्टी की सरकार को तीसरी बार चुना है और अरविंद जी ने मुझे बतौर कैबिनेट मंत्री चुनकर दिल्ली की जनता की सेवा करने का फिर से मौका दिया, उसके लिए उनका आभारी हूं।”

कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम तथागत बुद्ध की शपथ लेने के बाद सबसे पहले डॉ. आंबेडकर भवन रानी झांसी रोड पहुंच कर बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जी के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया व संकल्प लिया कि संविधान का पालन करते हुए अपने कार्यों का निर्वहन करूंगा।

तत्पश्चात बौद्ध विहार मे पुष्पांजलि अर्पित की एव पंचकुइयां रोड स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर पहुंच कर महर्षि वाल्मीकि जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।यहां से करोल बाग स्थित संत गुरु रविदास मंदिर जाकर रविदास जी के चरणो मे पुष्पांजलि अर्पित की। पिछले लगभग 35 सालों से समाज की सेवा कर, समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को बखूबी निभाया। मंत्री बनने के बाद नई नई योजनाओं के ज़रिए समाज के वंचित तबके को मजबूत करने का काम किया। आज भी अरविंद केजरीवाल सरकार के पुनः मंत्री की शपथ लेने के बाद उन्होंने समाज के सभी महापुरुषों को याद किया, इसी बात से मालूम पढ़ता है वह समाज के लिए कितने समर्पित हैं।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *