Fri. Oct 24th, 2025

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कैंपस में घुस कर दिल्ली पुलिस ने जो बर्बरता की जिसकी निंदा पूरी दुनिया मे हो रही है। जिसमें सैकड़ों छात्र के घायल होने की खबर है इसमें कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसमे एक जामिया LLM के छात्र मिन्हाजुद्दीन थे जिनकी पुलिस की बर्बरता के बाद अपनी एक आंख गवानी पड़ी थी।

जिसके बाद AAP विधायक और दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के चैयरमैन अमानतुल्ला खान ने गुरुवार को 5 लाख का चेक दिया है और दिल्ली वक्फ बोर्ड में स्थायी नौकरी देने का पत्र दिया है।

ओखला विधायक ने इसकी जानकारी ट्वीट करते हुए कहा कि ” आज मेने जामिया में हुई दिल्ली पुलिस की लाठी चार्ज में एक आंख गवा चुका मिन्हाजुद्दीन जो LLM का स्टूडेंट है उसको मेने उसके घर जाकर 5 लाख रुपये और दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड में leagal assistent की पक्की नौकरी दी।

रविवार को मिनहाजुद्दीन घायल हो गए थे जब CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर दिल्ली पुलिस ने लाठियां और गोली चलाते हुए जामिया मिलिया इस्लामिया के लाइब्रेरी में घुस गई और फिर हुड़दंग मचाया था ।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *