Tue. Oct 14th, 2025

चंडीगढ : हरियाणा के नलवा विधानसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी ने वीरेंद्र चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है। वीरेंद्र चौधरी जिन्होंने विदेश से अपनी पढ़ाई की औऱ अब हरियाणा की राजनीति में आकर हरियाणा की राजनीति को बदलना चाहते है। उन्होंने कहा कि हमने JJP को इसलिए चुना क्योंकि दुष्यंत चौटाला के पास राजनीतिक विज़न है और वह हरियाणा में हर तबके का विकास करना चाहते है।

वीरेन्द्र चौधरी ने हरियाणा के नलवा से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद सारी राजनीतिक दलों का समीकरण बिगाड़ दिया है। नलवा से भाजपा के उम्मीदवार रणबीर गंगवा और कांग्रेस के उम्मीदवार रणधीर पनिहार की नींदे उड़ा दी है। क्योंकि JJP के उम्मीदवार वीरेंद्र चौधरी राजनीति को बदलने आए है और उनका कहना है कि वह झूठे वादे करने नही बल्कि वादों को पूरा करने आए है।

वीरेंद्र चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिन आशाकर्मियों और आंगनबाड़ियों के वेतन का भुकतान भाजपा सरकार पिछले 6 महीनों से नहीं कर पाई है हम सत्ता में आते ही उनका भुकतान करेंगे। हम शिक्षा, स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करेंगे और किसानों की समस्याओं को वरीयता देंगें।

वीरेन्द्र चौधरी जब अपने इन वादों के साथ लोगों से मिल रहे है तो उनको हर वर्ग और जाति का समर्थन मिल रहा है। लोग उनको हरियाणा के विधानसभा में नलवा का प्रतिनिधित्व करते देखना चाह रहे है।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *