नई दिल्ली. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के बाहर पुलिस और वकीलों के बीच हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस और वकीलों के बीच हुई हाथापाई के बाद दिल्ली पुलिस के जवानों ने भी आवाज उठानी शुरू कर दी है. इंस्पेक्टर रैंक से लेकर सिपाही तक मंगलवार सुबह से पुलिस हेडक्वार्टर के सामने जमा होकर विरोध जता रहे हैं. पुलिस वाले हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी कर रहे हैं. इन तख्तियों पर ‘सेव पुलिस’ और ‘हम भी इंसान हैं’ जैसे नारे लिखे हैं.
वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि वकीलों की ज्यादती के खिलाफ हम शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करेंगे और कमिश्नर से अपनी बात कहेंगे.
दिल्ली पुलिस की इस प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए पंखुड़ी पाठक ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ऐसा 70 वर्षों में पहली बार हुवा है वहीं उन्होंने मोदी सरकार पर तंज़ करते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है।
आज दिल्ली में पुलिस अपनी सुरक्षा के लिए प्रदर्शन कर रही है ।
70 वर्ष में यह पहली बार हुआ है ।
मोदी है तो मुमकिन है ।
— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) November 5, 2019
पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट करते हुए लिखा ” आज दिल्ली में पुलिस अपनी सुरक्षा के लिए प्रदर्शन कर रही है । 70 वर्ष में यह पहली बार हुआ है । मोदी है तो मुमकिन है ।