Sat. Nov 23rd, 2024

नई दिल्ली: सुब्हान एक IES अधिकारी है जो RCC 81 के अंतर्गत रक्षा मंत्रालय के AEE पोस्ट पर पोस्टेड है। सुब्हान लेह में पोस्टेड है लेकिन अभी हाल में मीणा मार्ग पर बने कोरन्टीन सेंटर में उन्हें कुछ दिनों के लिए इंचार्ज बना कर भेजा गया था। सुब्हान को 22 या 23 जून को वापस आना था लेकिन उससे पहले 22 जून को ही जिला लेह के कारगिल मार्ग पर उनकी जिप्सी दुघर्टना ग्रस्त हो कर दराज़ नदी में गिर गई । उस जिप्सी में IES सुब्हान और उनका ड्राइवर परविंदर सिंह सवार थे। 22 जून के बाद से अब तक दोनों का पता नहीं चल पाया है। 25 जून को खोजबीन के बाद दराज़ नदी जिप्सी निकाल ली गई पर उसमें ना तो IES अधिकारी सुब्हान थे और ना ही उनका ड्राइवर परविंदर सिंह।

https://www.facebook.com/100000170295975/posts/3626444840704490/

 

दराज़ नदी का बहाव बहुत तेज है और पानी काफ़ी ठंडा जिसके वजह कोई भी नदी में जा कर सर्च करने के स्तिथि में नहीं है। अधिकारी इस बात का इंतेज़ार कर रहे है कि जब 15 से 20 दिनों में शरीर फुल कर ऊपर आएगी तभी बाहर निकाला जा सकता है। सुब्हान के परिवार में अफरातफरी का माहौल है। सुब्हान के भाई साहबान अली ने रक्षा मंत्रालय और भारत सरकार से अपील की है कि वह अपने अधिकारी और उनके भाई सुब्हान को सर्च करने में और ज्यादा साधनों का सहारा लें क्योंकि लेह के सारे अधिकारी अपने अपने स्तर से काम कर रहे है लेकिन उनके पास साधनों की कमी है।

सुब्हान अली के लिए आज शाम 4 बजे ट्विटर ट्रेंड चलाया जाएगा। जिसमें 2 हैशटैग का प्रयोग किया जाएगा।
#FINDIESSUBHANALI और दूसरा
#JAMIAINTHESERVICEOFNATION
आपको बता दें कि सुब्हान दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया और IIT दिल्ली का छात्र रह चुका है।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *