Fri. Nov 22nd, 2024

नई दिल्ली : कश्मीरियों की सुरक्षा के मुद्दे पर एक टेलीविजन डिबेट में आंजन ओम कशेयप से मुस्लिम पत्रकार  बुरी तरह भिड़ गए। एंकर के तर्क देने और टोकने पर बोले कि यह धर्मनिरपेक्ष और महात्मा गांधी का देश है, इसलिए आप मेरी आवाज नीचे नहीं करा सकती हैं

दरअसल, आज तक पर हल्ला बोल कार्यक्रम में एंकर अंजना ओम कश्यप इस मसले पर चर्चा की मध्यस्थता कर रही थीं। लाइव डिटेब में उनके साथ कई मेहमान शामिल रहे, जिनमें बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन और पत्रकार माजिद हैदरी भी थे।

चर्चा में हैदरी बोले, “आतंक के नाम की एडवाइजरी तो बहाना है…कश्मीरियों को डराना है, क्योंकि आरएसएस को खुश कराना है। मुझे खुशी है कि शहनवाज हुसैन जी का नाम संघ वालों ने नहीं बदला। कश्मीर में अगर आतंक का खतरा है, तब सिर्फ हिंदू श्रद्धालुओं के लिए ही ऐसा क्यों है, कश्मीरी मुसलमान को खतरा क्यों नहीं है? ये एडवाइजरी बताती है कि ये सरकार की नहीं बल्कि आरएसएस को खुश करने के लिए है। एडवाइजरी में भी हिंदू-मुसलमान किया जाता है।”

बीजेपी प्रवक्ता इसी बीच जवाब देने लगे, पर हैदरी बीच में उन्हें टोकने लगे। बोले- धर्मनिरपेक्ष देश में, गांधी के देश में यह कैसा आदेश है।

इसी पर अंजना टोकते हुए बोलीं- यह जो धर्म का चोला बेवजह पहना रहे हैं…यह तो 35 हजार की संख्या में वहां जो सेना भेजी जा रही है वह आपकी (मुस्लिम/कश्मीरियों की) भी रक्षा करेगी। हैदरी ने इसके जवाब में कहा कि यह गांधी का देश है। आप मेरी आवाज नीचे नहीं करा सकती हैं।

 

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *