नई दिल्ली :हमेशा अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा अपने एक बयान को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं
दरअसल, भारत-चीन मुद्दे को लेकर हिंदी समाचार चैनल ‘आज तक’ पर एक डिबेट चल रहा था । इस डिबेट में भारतीय जनता पार्टी (भाजाप) की तरफ से संबित पात्रा मौजूद थे तो कांग्रेस की तरफ से पवन खेड़ा थे। डिबेट के दौरान पवन खेड़ा ने ये कहते हुए संबित पात्रा को घेरा कि अगर मोदी सरकार ठीक रणनीति से काम करती तो पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में जो हुआ वो ना होता।
न नेहरू होते न ये पंगे होते। pic.twitter.com/cfAeOmJUbx
— Sambit Patra (Modi Ka Parivar) (@sambitswaraj) June 23, 2020
इस पर संबित पात्रा हमलावर रुख अख्तियार करते हुए बोलने लगे कि नेहरू ना होते तो ये सारा पंगा ना ही ना होता। इस पर पवन खेड़ा ने उन्हें सांवरकर की संतान कहते हुए बकवास बंद करने की सलाह देने लगे। डिबेट के इस अंश का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
संबित पात्रा यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने वीडियो के क्लिप को ट्वीट करते हुए भी लिखा “न नेहरू होते न ये पंगे होते।
इस पर पवन खेड़ा ने जवाब देते हुए लिखा “नेहरू जी ना होते तो आप सर संबित पात्रा होते और मोदी जी राय बहादुर नरेंद्र मोदी होते…
आज भी अंग्रेजों की ग़ुलामी के रंग में रंगे होते