Sat. Oct 19th, 2024

नई दिल्ली : बीते कल के एक मदरसे के बच्चों को जय श्री राम के नारे लगाने पर मजबूर किया गया। जब बच्चों ने नारे लगाने से इनकार किया तो उनके साथ मारपीट की गई. बच्चों के कपड़े फाड़ दिए गए और  उनकी साइकिल तोड़ दी गईं।

यूपी पुलिस ने कहा कि यह “अफवाह” है और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

आईजी लॉ एंड ऑर्डर, प्रवीण कुमार ने कहा कि क्रिकेट खेलने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर नहीं किया गया था।

https://twitter.com/AbhisarFanclub/status/1149964201974067200?s=19

इसी बात को लेकर आज तक के ऐंकर रोहित सरदाना ने ट्वीट कर लिखा “क्रिकेट के मैदान को धर्म की लड़ाई का मैदान बनाने की साज़िश करने वाले कौन है? यूपी पुलिस को उनके भी चेहरे सामने लाने चाहिए .

इसी बात पर ट्वीट यूज़र्स ने रोहित सरदाना को जम कर फटकार लगाई है एक यूजर ने कहा यह वही तुम्हारे जैसे लोग है जो नफरतते भरकर लोगों को लड़ाकर TRP बढाते हैं,

जो दिन भर जय श्री राम के नारे लगवाकर दलित मुस्लिम पर अत्याचार कराते है

https://youtu.be/0rvWA49uaw0

तो एक दूसरे यूजर ने कहा Up police को उन हिन्दू संगठनों पर भी कार्यवाही करनी चाहिए जो नारे लगाते हुए थाने का घेराव कर रहे थे और police के काम में बाधा डाल रहे थे।

और तो और पुलिस को ही आरोपियो को छोड़ने की धमकी दे दिए।
क्यो अनारदाना जी सही है ना

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *