नई दिल्ली : देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को दशहरा के मौके पर फ्रांस में राफेल लड़ाकू विमान की डिलवरी ली। लेकिन इस दौरान उनके द्वारा की गई राफेल की शस्त्र पूजा पर सोशल मीडिया दो धड़ों में बंट गया है। जहां एक ओर कुछ लोगों ने इसकी तारीफ़ की है तो वहीं कुछ लोगों ने इसको लेकर राजनाथ और मोदी सरकार को ट्रोल भी किया है। बता दें कि राजनाथ सिंह ने राफेल पर ओम लिखकर कलावा बांधा और उसपर अक्षत छिड़कर विधि विधान से पूजा की। इस दौरान उन्होंने राफेल पर नारियल रखा और पहियों के नीचे नींबू रखा गया।
राफेल विमान पर ॐ” लिखने, नारियल पानी और लड्डू चढ़ाए जाने, टायर के नीचे नींबू-मिर्च रखे जाने पर तेजस्वी यादव के सलाहकार संजय यादव ने तंज कसते हुए कहा कि राफेल के स्वदेश वापस आ जाने के बाद गौ-मूत्र से नहलाकर गोबर लीपा जाएगा ताकि मिसाइल और एटमबम भी असर न करे।
राफ़ेल दुनिया का पहला ऐसा लड़ाकू जहाज है जिसपर रक्षामंत्री के बैठने से पहले पूजा-अर्चना कर France में “ॐ” लिखा गया, नारियल पानी और लड्डू चढ़ाए गए, टायर के नीचे नींबू-मिर्च रखे गये। अब स्वदेश आगमन पर इसको गौ-मूत्र से नहलाकर गोबर लीपा जाएगा ताकि मिसाइल और एटमबम भी असर न करे।#Rafel pic.twitter.com/XCaOAAyw48
— Sanjay Yadav (@sanjuydv) October 8, 2019
संजय यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा ” राफ़ेल दुनिया का पहला ऐसा लड़ाकू जहाज है जिसपर रक्षामंत्री के बैठने से पहले पूजा-अर्चना कर France में “ॐ” लिखा गया, नारियल पानी और लड्डू चढ़ाए गए, टायर के नीचे नींबू-मिर्च रखे गये। अब स्वदेश आगमन पर इसको गौ-मूत्र से नहलाकर गोबर लीपा जाएगा ताकि मिसाइल और एटमबम भी असर न करे।#Rafel