नई दिल्ली : कांग्रेस प्रवक्ता राजीव तयगी के मौत के बाद समाजवादी पार्टी के नेता घनश्याम तिवारी ने घोषणा किया है कि वह राजीव त्यागी के सम्मान में संबित पात्रा को खुनी पात्रा कहेंगे और रोहित सरदाना के बहस में कभी हिस्सा नहीं लेंगें। आज शाम 5 बजे वह आज तक के एक डिबेट शो दंगल में थे जहां उनकी तबियत बिगड़ने लगी, दिल का दौरा पड़ा और वह इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। आज तक का एक वीडियों वायरल हो रहा है जिसमे संबित पात्रा शब्दो की सीमाओं को लाँघते हुए कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी को धमकी देने लगे। इसी वीडियों के आधार पर यह कहा जा रहा है कि संबित पात्रा के चिल्लाने की वजह से राजीव त्यागी असमंजस की स्तिथि में आ गया और वहीं उनकी तबियत खराब हो गई और कुछ ही घंटों बाद उनकी मौत की खबर ने सब को दहला कर रख दिया।
आँसू लेते वे पथ पखार
जो तुम आ जाते एक बार
हँस उठते पल मे आर्द्र नयन
धुल जाता होठों से विषाद
आँखें देतीं सर्वस्व वार
जो तुम आ जाते एक बार#RajivTyagi जी के सम्मान मे..संबित पात्रा को #खूनी_पात्रा कहूंगा! @sardanarohit की बहस मे नही जाऊंगा। उम्मीद है @aajtak पत्रकारिता पर सोचेगा! https://t.co/HnmwwMX4e9— Ghanshyam Tiwari (@ghanshyamtiwari) August 12, 2020
घनश्याम तिवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा ” आँसू लेते वे पथ पखार
जो तुम आ जाते एक बार
हँस उठते पल मे आर्द्र नयन
धुल जाता होठों से विषाद
आँखें देतीं सर्वस्व वार
जो तुम आ जाते एक बार
#RajivTyagi जी के सम्मान मे..संबित पात्रा को #खूनी_पात्रा कहूंगा! रोहित सरदाना की बहस मे नही जाऊंगा। उम्मीद है आज ताज पत्रकारिता पर सोचेगा!