पटना : अगले साल बिहार विधानसभा चुनाव होने को है ऐसे में राजद अपने संगठन को मजबूत करके बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है। आज पटना के राजद पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक में राजद के मिशन पर चर्चा हुई और आगे के मिशन को कैसे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सड़क से संसद तक ले जाया जाए इस भी विस्तार से बातचीत हुई।
वहीं राजद नेता डॉ तनवीर हसन ने ट्वीट करते हुए कहा कि ” चुनाव प्रभारी होने के ज़िम्मेदारी को बड़े प्रभावशाली तरीके से निभाने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूँ वहीं उन्होंने राजद पदाधिकारियों की तरीफ करते हुए कहा कि राजद के पदाधिकारियों की भी जितनी तारीफ की जाए वो कम है, क्योंकि हम सब के हौसले हारकर टूटे नहीं हैं”
राजद (@RJDforIndia) के सांगठनिक चुनाव के लिए प्रक्रिया तेज़ हो गई है । चुनाव प्रभारी होने के ज़िम्मेदारी को बड़े प्रभावशाली तरीके से निभाने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूँ एवं राजद के पदाधिकारियों की भी जितनी तारीफ की जाए वो कम है, क्योंकि हम सब के हौसले हारकर टूटे नहीं हैं!
1/2
— Dr Tanweer Hassan (@DrTanweerHassan) October 30, 2019
राजद नेता डॉ. तनवीर हसन ने ट्वीट करते हुए लिखा ” राजद के सांगठनिक चुनाव के लिए प्रक्रिया तेज़ हो गई है । चुनाव प्रभारी होने के ज़िम्मेदारी को बड़े प्रभावशाली तरीके से निभाने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूँ एवं राजद के पदाधिकारियों की भी जितनी तारीफ की जाए वो कम है, क्योंकि हम सब के हौसले हारकर टूटे नहीं हैं”