Fri. Jul 4th, 2025

नई दिल्ली : कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है लगातार संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है इन सब के बीच प्रधानमंत्री ने देश भर में 21 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा कर दी इसपर समाजवादी पार्टी के नेता IP सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि ” देशवासियों 21 दिनों का नर्क भोगिए”। समाजवादी पार्टी के नेता के इस ट्वीट पर पत्रकार चित्रा त्रिपाठी ने जवाब देते हुए लिखा ” कुछ लोग मानसिक विकलांगता के शिकार है यह देश ऐसे नेताओं को माफ करें।

प्रधानमंत्री के लॉक डाउन की घोषणा के बाद भी उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ना सिर्फ अपने लॉव लश्कर के साथ बाहर निकले बल्कि एक सभा को सम्बोधित किया जिसमें लगभग 100 लोग मौजूद थे। प्रधानमंत्री के लॉक डाउन के एलान के बाद भी योगी ने जिस तरह से धज्जियां उड़ाई उसी का वीडियों राजद नेता अरुण यादव ने ट्वीट करते हुए चित्रा त्रिपाठी से पूछा ” मैडम योगी जी किस तरह के विकलांगता के शिकार?

चित्रा त्रिपाठी ने इस पर जवाब देने के बजाय राजद नेता अरुण यादव को ब्लॉक कर दिया। ऐसे में सवाल यह उठता है कि लॉक डाउन पर सिर्फ लिखने वाला व्यक्ति अगर चित्रा त्रिपाठी को मानसिक विकलांगता का शिकार नज़र आता है तो लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाने वाले मुख्यमंत्री उन्हें भारत का सबसे बड़ा मानसिक रोगी क्यों नज़र नहीं आता? और अगर सवाल यह की अगर वह खुद को निष्पक्ष कहती हिग तो योगी पर सवाल करने पर एक राजद नेता को ब्लॉक क्यों?

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *