नई दिल्ली : NDTV के मालिक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी को सेबी (SEBI) ने एनडीटीवी चैनल के डायरेक्टर पद पर 2 साल के लिए प्रतिबंधित लगा दिया है। इसका मतलब एनडीटीवी के मालिक प्रणय रॉय को एनडीटीवी के डायरेक्टर पद से तत्काल ही इस्तीफा देना होगा। SEBI यहीं नहीं रुका उसने एनडीटीवी के प्रमोटर्स को स्टॉक मार्केट से 2 साल तक लोन लेने पर भी प्रतिबंधित लगा दिया है।
SEBI ने यह निर्णय एनडीटीवी के खिलाफ एक मामले में सुनाया है जिसमें NDTV पर आरोप है कि उसने अपने पुराने लोन के बारे में अपने इन्वेस्टर्स को नहीं बताया था जो कि सेबी अधिनियम के विरुद्ध था।
हालांकि निर्णय इतने आनन फानन में लिया गया है कि जैसे मामला केवल इसी केस से रिलेटेड नहीं था बल्कि SEBI (सरकार) का उद्देश्य NDTV को सरकारी ताकत का अहसास कराना था। पिछले कुछ घटनाक्रमों से साफ हो चुका है कि सरकार NDTV को झुकाने में नाकाम रही है। ऐसे में ये भी संभव है कि सरकार इस केस के बहाने प्रतिरोध की अंतिम आवाज NDTV को घुटनों पर गिराने के एक वैध मौके के रूप में इस केस को यूज कर