नई दिल्ली : भारत-चीन विवाद पर सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रहा है। लोग अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लेकिन सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है पत्रकारों की प्रतिक्रिया जो सरकार से सवाल पूछने के बजाय सत्ता की दलाली और चाटुकारिता करने में व्यस्त है। जब पत्रकार रजत शर्मा ने लिखा कि लेह और लद्दाख में जो 60 साल में नहीं हुआ मोदी ने कर दिया तो कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने जवाब देते हुए कहा कि एक राजस्थानी, यूँ दिल्ली दरबार के सामने झुक जाए, ऐसा भी 600 सालों में कभी नहीं हुआ”
बस भी करो पंडित जी।
गलवान घाटी को चीन ने 60 सालों में कभी अपना भी नहीं बताया था।
चीन की सीमा पर हमारे निहत्थे जवान शहीद हो जाएँ, ऐसा भी 40 सालों में नहीं हुआ था।
और एक राजस्थानी, यूँ दिल्ली दरबार के सामने झुक जाए, ऐसा भी 600 सालों में कभी नहीं हुआ https://t.co/jdBBfiHXi1— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) July 7, 2020
वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया जिसके बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा उनपर भड़क गए और ट्वीट कर उन्हें जवाब दिया। रजत शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”चीन चाहता था कि गलवान और श्योक के इलाके में भारत सड़क और पुल बनाना बंद करे.लेकिन भारत ने इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम नहीं रोका. लेह और लद्दाख में जो 60 साल में नहीं हुआ मोदी ने कर दिया. इसी से फ़ौज की ताक़त और क्षमता और बढ़ी.”
रजत शर्मा के इस ट्वीट पर पवन खेरा ने लिखा,” बस भी करो पंडित जी। गलवान घाटी को चीन ने 60 सालों में कभी अपना भी नहीं बताया था। चीन की सीमा पर हमारे निहत्थे जवान शहीद हो जाएँ, ऐसा भी 40 सालों में नहीं हुआ था। और एक राजस्थानी, यूँ दिल्ली दरबार के सामने झुक जाए, ऐसा भी 600 सालों में कभी नहीं हुआ”