राजिस्थान में भाजपा के स्टार प्रचारक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयानों का लाभ नहीं मिल पाया है। योगी ने अलवर जिले के अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में हनुमान को दलित और वंचित बताया था इस बयान की राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा रही।
पर इस बयान से पार्टी को लाभ होने के बजाय नुकसान हुआ इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को 26118 वोटों से हार का मुंह देखना पड़ा। वही थानागाजी में चौथे स्थान पर रही नगर विधानसभा क्षेत्र में सभा के बावजूद बसना से वाजिब अली जीत गए।
loading...