Fri. Dec 27th, 2024

नई दिल्ली : आज शहर अलीगढ़ में युथ टूगेदर वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा एक कैम्प लगाया गया मदर टेरेसा जमालपुर में!
जिस में टीम के सदस्यों के द्वारा मदर टेरेसा स्कूल के गरीब बच्चो के लिए भोजन का प्रबंध किया और सब बच्चो को भोजन खिलाया और कपड़ा भी दिया गया साथ ही साथ ज़रूरतमंद छात्रों के बीच एस्टेशनरी का भी समान वितरण किया !जिसे देख कर कहा जा सकता है के इंसानियत आज भी जिंदा है लोगो के दिलो के अंदर जो अपने बारे में भी सोचते हैं समाज के बारे में भी सोचते हैं और उनकी मदद उनसे जहां तक होती है वो मदद भी करते हैं!


इस अवसर पर अलीगढ़ और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मशहूर समाज सेवी मोहम्मद यूसुफ़ खान मिंटू भी उपस्थित थे ये एक वाहिद व्यक्ति हैं जो जहाँ कैम्प होगा खुद लगाते भी हैं मदद भी करते हैं और वहाँ पहुंच कर समय भी देते हैं आज इन्होने एक क्लास भी लिया छात्रों का जिस में उन्होंने छात्रों को पढ़ाया और उन्होंने छात्रों से कहा के ज़िंदगी मे कितनी भी मुश्किल हो हार नही मानना चाहिए बल्कि और मेहनत करके हमे आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि तकलीफ़ के बाद ही आराम का मज़ा आता है!
इस अवसर पर गेस्ट ऑफ़ ऑनर डॉ आयशा फरहा मौजूद थी!
और पूरा कार्यक्रम टीम के सदस्यों के देख रेख में हुआ जिस में मोहम्मद यूसुफ़ खान मिंटो, शाद,नौशीन,फरहान,उस्तव कुमार, अहद,हिना फ़ातिमा,शारुख खान,दानिश मिंटू,मोहसिन चौधरी आदि उपस्थित थे!

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *