Thu. Sep 19th, 2024

नई दिल्ली : मुंबई पुलिस ने ‘रिपब्लिक टीवी’ (Republic TV) के मैनेजिंग डायरेक्टर और एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी को पिछले 12 घंटों में दो नोटिस भेजे हैं। दरअसल मुंबई पुलिस सोनिया गांधी पर अर्णब गोस्वामी द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर तत्काल पूछताछ करना चाहती है। लिहाजा यह नोटिस उसी सिलसिले में भेजा गया हैं।

https://youtu.be/GRXIMh5XDGE

मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी को नोटिस भेजा है। सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत भेजे गए इस नोटिस में उन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप है। उन्हें कल सुबह 9 बजे पुलिस के सामने पेश होना है।

पुलिस ने यह नोटिस महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितिन राउत की शिकायत पर भेजा है। इस शिकायत पर नागपुर में एफआईआर दर्ज हुई थी और सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को मुंबई ट्रांसफर करने का आदेश दिया था।

हालांकि इस मामले में अर्णब गोस्वामी ने एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कानून का पालन करने वाले एक नागरिक के तौर पर मैं जांच में पूरी तरह से सहयोग करूंगा और सोमवार सुबह ही उनके पास पूछताछ में सहयोग के लिए पेश होउंगा।

उन्होंने कहा कि मैं मुंबई पुलिस से भी यह आग्रह करूंगा कि वह  मुझ पर, मेरी पत्नी पर और रिपब्लिक टीवी के एक वरिष्ठ सहयोगी पर हुए हमले की जांच करने में इसी तरह की निपुणता और समझदारी दिखाएं.

उन्होंने जारी किए स्टेटमेंट में यह भी कहा कि मेरे बार-बार अनुरोध के बावजूद मुंबई पुलिस ने हमले को उकसाने और हमले को अंजाम देने के लिए वाड्रा कांग्रेस की भूमिका और उनके नेतृत्व का उल्लेख करने से इनकार कर दिया है।

अर्णब गोस्वामी ने कहा कि इस हमले में वाड्रा कांग्रेस की भूमिका को झुठलाया नहीं जा सकता है, लिहाजा मैं मुंबई पुलिस के सामने सभी तथ्य शेयर करूंगा। उन्होंने मुंबई पुलिस पर विश्वास जताते हुए कहा कि मुंबई पुलिस वाड्रा कांग्रेस की भूमिका पर उपलब्ध विस्तृत सबूतों को नष्ट नहीं करेगी और हमले की साजिश में शामिल लोगों का खुलासा भी करेगी।

ऐसे में कल सुबह9 बजे अर्णब गोस्वामी मुंबई पुलिस के सामने पेश होंगे सूत्रों की माने तो पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है ऐसे में कल क्या कुछ होगा उसके लिए सब को सुबह का इंतज़ार करना होगा?

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *