Tue. Sep 17th, 2024

नई दिल्ली : मुंबई पुलिस ने ‘रिपब्लिक टीवी’ (Republic TV) के मैनेजिंग डायरेक्टर और एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी को दो नोटिस भेजा था जिसके बाद आज सुबह 9 बजे अर्णब गोस्वामी मुंबई के एन एम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन पहुँचे थे। सुबह 9 बज कर 25 मिनट पर उनसे पूछताछ शुरू हुई और अब लगभग रात के 8 बजने को है यानी 10 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है। अब भी पूछताछ जारी है। पिछले 10 घंटे से मुंबई पुलिस लगातार अर्णब गोस्वामी से सवाल पूछ रही है।

https://youtu.be/GRXIMh5XDGE

अब 10 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है ऐसे में साफ लगता है कि अर्णब गोस्वामी मुंबई पुलिस के शिकंजे में फंस चुके है। दरअसल मुंबई पुलिस सोनिया गांधी पर अर्णब गोस्वामी द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर तत्काल पूछताछ करना चाहती थी और उसी सिलसिले में नोटिस भेजा था।
सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत भेजे गए इस नोटिस में उन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप है।

https://youtu.be/aH5OwHaPavA

 

https://youtu.be/hMI_QL07JMs

 

 

 

 

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *