Tue. Jul 1st, 2025

नई दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र और पत्रकार तस्लीम को भी दिल्ली पुलिस ने उठा लिया है। खबर यह है कि आज शाम 4:30 बजे पुलिस तस्लीम के फ्लैट पर पहुँची और पूछताछ के नाम पर उसे उठा कर ले गई है। तस्लीम के दोस्तों की मानें तो पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। किस मामले और किन धाराओं में तस्लीम को गिरफ्तार किया गया है अभी तक इसका खुलासा नहीं हो सका है।

https://youtu.be/94Ef6aB6J98

तस्लीम जामिया और शाहीन बाग़ में चले CAA और NRC प्रोटस्ट की काफ़ी रिपोर्टिंग कर चुके है। यह छात्र के साथ पत्रकार भी है जो जामिया वर्ल्ड नामी चैनल चलाते है। CAA प्रोटस्ट के दौरान The Live Tv के लिए भी रिपोर्टिंग करते थे। 

आपको बता दें कि इससे पहले जामिया के Phd छात्र मीरान हैदर और सफुरा जरगार को भी दिल्ली पुलिस उठा कर ले चुकी है और उनके उपर UAPA भी लगाया जा चुका है।

https://youtu.be/LBeXvAV_vKw

 

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *