नई दिल्ली : पाकिस्तान के एक ऐसे मौलाना जो किसी परिचय के मोहताज़ नहीं है। उनका नाम है मौलाना तारिक जमील ।
उन्होंने ने पाकिस्तान में कोरोना पीड़ितों की मद्द के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम ‘कोरोना रिलीफ फंड टेलीथॉन’ के अवसर पर कहा कि ‘महज पाकिस्तान का मीडिया ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया का मीडिया झूठा है.’
‘उर्दू न्यूज डॉट कॉम’ की एक खबर के हवाले से बताया गया है कि पाकिस्तानी पत्रकार और एंकर आस्मा शीराजी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मौलाना तारिक जमील का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें मौलाना तारिक जमील मीडिया को झूठा करार देते नजर आ रहे हैं.
#MaulanaTariqJamil pic.twitter.com/Tzl7oTr9sr
— Asma Shirazi (@asmashirazi) April 23, 2020
मौलाना तारिक जमील ने कहा, ‘मैं इन ऐंकर के सामने माफी मांग कर एक बात कह रहा हूं. एक बहुत बड़े चैनल के मालिक ने मुझसे कहा कि कोई नसीहत करें, तो मैंने उनसे कहा कि वह चैनल से झूठ खत्म करें, तो उनका कहना था कि चैनल खत्म हो सकता है, झूठ नहीं खत्म हो सकता. यह सिर्फ पाकिस्तान की बात नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया का मीडिया झूठा है.’