नई दिल्ली : पूरा देश कोरोना के संकट से जूझ रहा है जिसकी वजह से पूरे देश में लॉक डाउन है। रोज़ नए मामले सामने आ रहे है जो चौकाने वाले है संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन इन सब के बीच समाज मे मीडिया ज़हर खोल रहा है ऐसे समय देश को इस संकट से निकालने के बजाय मीडिया इस बीमारी में भी हिन्दू मुस्लमान कर रहा है। लॉक डाउन कोरोना के बीच दिल्ली के निज़ामुद्दीन मरकज़ में फँसे जमातियों ने देश का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था लेकिन उसके बाद मीडिया ने जमातियों के नाम पर नफरत फैलाना शुरू कर दिया।
https://youtu.be/n1uxnU-bDzM
जब आप पिछले 1 हफ्ते में टीवी चैनलों को देखेंगे याअखबारों को पढ़ेंगे तो वहाँ आप को एक ही खबर मिलेगी वह है जमात और जमात से जुड़े लोग। लेकिन देश के लिए शर्मनाक बात यह है कि मीडिया जमात के नाम पर ज्यादातर खबरें झूठी और फेक चला रहा है जब आप उन खबरों को देखेंगे तो आपको लगेगा की मीडिया वर्ग विशेष के खिलाफ नफरत फैला रहा है।
हमारे देश के कई न्यूज़ चैनल करोना के बहाने तब्लीग़ी जमात,और मुसलमानों को बदनाम करने का काम कर रहे हैं और देश में नफ़रत फैला रहे हैं। जबकि मुसीबत की इस घड़ी में सबको साथ लड़ने की ज़रूरत है। मेरी सभी लोगो से दरखुवास्त है कि ऐसे चैनलों को देखना बन्द करें।
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) April 10, 2020
मीडिया के इन्हीं नफरतों से तंग आ कर आम आदमी पार्टी के ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान ने देशवासियों से नफरत फैला रहे चैनलों को ना देखने की अपील की है। अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट करते हुए लिखा ” हमारे देश के कई न्यूज़ चैनल करोना के बहाने तब्लीग़ी जमात,और मुसलमानों को बदनाम करने का काम कर रहे हैं और देश में नफ़रत फैला रहे हैं। जबकि मुसीबत की इस घड़ी में सबको साथ लड़ने की ज़रूरत है। मेरी सभी लोगो से दरखुवास्त है कि ऐसे चैनलों को देखना बन्द करें।
https://youtu.be/9KqASrG9a0s