पटना : बिहार चुनाव के तारीखों का ऐलान अभी तक नही हुआ है।लेकिन पार्टियों ने अपने अपने तौर पर चुनाव की तैय्यारी शुरू कर दी है। ऐसे में बिहार के पूर्वी चंपारण में दूसरी बार मॉब लिंचिंग करने की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल हुआ यूं के बिहार के बारा चकिया में एहसानुल्लाह नाम के एक व्यक्ति की मॉब लिंचिंग की कोशिश की गई है। मॉब के द्वारा उनके ऊपर अटैक किया गया और उनके गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया गया।
https://youtu.be/4UK2muOPc9s
दरअसल एहसानुल्लाह नामी एक व्यक्ति बिहार के साहेबगंज मिलाद पढ़ने गए। मिलाद पढ़ कर वापस लौटने के क्रम में रास्ते मे आर्केस्ट्रा का एक कार्यक्रम चल रहा था।
रात के लगभग 11 :45 बज रहा था जब उन्होंने अपनी गाड़ी से उन लोगों को रास्ता देने के लिए कहा तो किसी की
नज़र एहसानुल्लाह पर पड़ गई उनकी दाढ़ी और टोपी देख कुछ लोग चिल्लाने लगे कि यह मुल्ला है,मियाँ है मारो इसे।
जब हमारे संवाददाता ज़ाहिद युसुफ़ज़ई ने उनसे फ़ोन पर बातचीत की तो उन्होंने बताया कि जब लोग मारने पीटने की बात करने लगे तो वह गाड़ी छोड़ कर ही जान बचाने की कोशिश में भागने लगे लेकिन यह कोशिश नाकाम हो गई और लोगों ने पकड़ कर बहुत मारा। अब भी उनका इलाज़ चल रहा है इस मामले में उन्होंने FIR भी दर्ज़ करा दिया है। हमारे संवाददाता द्वारा की गई बातचीत आप ऊपर की वीडियों में सुन सकते है।