Mon. Jul 28th, 2025

नई दिल्ली :- आम आदमी पार्टी की पूर्वी दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी आतिशी के प्रचार में आज मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने आज पूरे दिन पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में घूम कर आतिशी और आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांगे।

सुबह 10 बजे से गांधी नगर विधानसभा के बुलंद मस्जिद इलाके से आतिशी, स्वरा और जिग्नेश मेवानी ने भव्य रोड शो का नेतृत्व किया। सैंकड़ो बाइकों, रिक्शा और ऑटो रिक्शा के साथ काफिला पूरे क्षेत्र की पतली गलियों में से घूमते हुए निकला। अनारकली ऑफ आरा की हीरोइन स्वरा को देखकर बच्चे, युवा और युवतियां अपने घरों से निकलकर हाथ लहराते चले गए। स्वरा ने झाड़ू को वोट दे कर आतिशी के लिए वोट मांगे।

स्वरा ने कहा, “मैं दिल्ली की नागरिक हूँ, और वोट देने हर चुनाव दिल्ली आती हूँ। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में जो आतिशी ने बेहतरीन काम किया है, उसका प्रमाण मैंने खुद देखा है। मेरे घर काम करनेवाली दीदी भी बताती है कि कैसे अब उसके बच्चे के सरकारी स्कूल में सफाई रहती है, टीचर आते है और पढ़ाते भी है, कैसे छुटियों में बच्चों को समर कैम्प के लिए भेजा जाता है। और वो हर कुछ महीनों में अपने बच्चे के स्कूल में PTM के लिए भी जाती है। उस परिवार के अंदर मैंने एक नई ऊर्जा देखी है अपने बच्चों के भविष्य को ले कर।

स्वरा ने कहा, आम आदमी पार्टी सरकार ने सिर्फ शिक्षा में ही नहीं, स्वास्थ्य, बिजली, पानी मे भी काम किए हैं। आतिशी एक एजुकेटेड, प्रोग्रेसिव महिला है और एक ईमानदार प्रत्याशी है।

गुजरात से निर्दलीय लड़े जिग्नेश मेवानी और स्वरा ने आम आदमी पार्टी के समर्थकों के साथ लाजपत नगर सेंट्रल मार्किट में घूम कर शिक्षा के नाम पर वोट देने के अपील की। अपने बच्चों के साथ आए परिवारों को स्वरा ने कहा कि उनके बच्चों के भविष्य के लिए जरूरी है कि एक ऐसी उम्मीदवार जीतें जो हमारे स्कूलों को बेहतर बनाएगी। बच्चों ने, युवाओं ने जम कर सेल्फियां खींची तो स्वरा ने हर युवा से कमिटमेंट ली को झाड़ू को ही वोट देंगे।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *