Thu. Sep 19th, 2024

नई दिल्ली :- AAP की पूर्वी दिल्ली लोकसभा प्रभारी आतिशी और क्षेत्रीय विधायक अमानतुल्लाह की उपस्थिति में, ओखला विधानसभा के मदनपुर खादर में बस सेवा का शुभारम्भ समारोह हुआ। ओखला विधानसभा, जो पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है, में इस महत्वाकांक्षी परिवहन परियोजना के तहत मदनपुर खादर से सफदरजंग तक 465 नम्बर बस सेवा का उद्घाटन किया गया। समारोह में क्षेत्र के निवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए| कई सालों से क्षेत्रवासियों की ये मांग रही थी।

समारोह में पूर्वी दिल्ली लोकसभा प्रभारी अतिशी ने कहा:
मदनपुर खादर के 70-80 हजार लोग समुचित परिवहन न होने से काफी परेशान थे। पिछले दिनों जन- संवाद के दौरान काफी लोग मुझसे मिले और इस समस्या से मुक्ति दिलाने की बात की। महज 1 महीने में मुख्यमंत्री केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के हस्तक्षेप से आज यह कार्य सम्पन्न हो पाया है जिसके लिए वह मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री और क्षेत्र की जनता को आभार करती है।

70 साल तक सरकारों ने दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया और सड़क नाले तक नहीं बनवाये| जो काम पिछली सरकारों ने 70 साल में नहीं किये उतने पिछले 4 साल में AAP की सरकार ने करके दिखा दिए| जितना विकास 4 साल में हुआ उतना सत्तर साल में नहीं हुआ| 70 साल में दिल्ली में 17,000 क्लासरूम बनाये, हमारी सरकार ने 4 साल में 19000 नए क्लासरूम बनवा दिए|

दिल्ली सरकार के 35 अस्पताल में, चाहे अमीर हो या गरीब हो, सारा इलाज मुफ्त है! सभी गली गली के अंदर दिल्ली मोहल्ला बनने जा रहे है, हर गली में CCTV कैमरा लगने जा रहे है| जब हमारी सरकार बनी तब देश की सबसे महंगी बिजली दिल्ली में हुआ करती थी| शीला दीक्षित के टाइम पे हर साल बिजली के दर बढ़ा करते थे| लेकिन दिल्ली के लोगों को अब देश में सबसे सस्ती और 24 घंटे बिजली मिल रही है|

आतिशी ने यह भी कहा कि मदनपुर खादर के विकास में जमीन उपलब्ध ना करा कर DDA विकास कार्यों में बाधा पैदा कर रही। DDA के सदस्य क्षेत्रीय सांसद होते है हैं जो चुनाव जीतने के बाद आज तक क्षेत्र में दिखे ही नहीं है। अगर इसबार सांसद AAP के हुए तो जमीन भी मिलेगी, सड़क, सीवर, पानी का काम भी होगा। इसलिए इस बार सांसद AAP के होने चाहिए क्योंकि दिल्ली में बीजेपी को AAP ही हरा सकती हैं।

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक अमानतुल्लाह ने कहा कि

आज सारी दिल्ली कह रही की एक साल बाद जो विधान सभा का चुनाव होगा उसमे आम आदमी पार्टी वापिस आएगी| बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ में तो हमारे विरोधी भी कहते है की केजरीवाल की सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है| आपसे निवेदन है की जिस पार्टी की सरकार दिल्ली में आये उसी पार्टी से सांसद चुने। दिल्ली में भाजपा को सिर्फ आम आदमी पार्टी हरा सकती है, कोंग्रेस को वोट देना मतलब वोट वेस्ट करना है।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *