पटना : बिहार के मुजफ्फऱपुर में चमकी बुखार से अबतक 60 से अधिक बच्चों की मौत गयी है। हर बार इस मौसम में चमकी बुखार से होने वाली बच्चों की मौत रोकने में विफल रही सरकार पर विपक्षी नेताओं ने एक साथ हमला बोला है। राजद लगातार बिहार सरकार और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे पर हमला बोल रही है।
बहुत देर कर दी, मंत्री जी। इतनी विलम्ब और इतने बच्चों का मौत, आपके निक्कम्मे होने का सबूत है। शर्म आये तो इस्तीफा दें। https://t.co/KFcB018zMx
— Prof. Nawal Kishore (@Nawalk7) June 14, 2019
राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. नवल किशोर ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से इस्तीफा माँगा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ” बहुत देर कर दी, मंत्री जी। इतनी विलम्ब और इतने बच्चों का मौत, आपके निक्कम्मे होने का सबूत है। शर्म आये तो इस्तीफा दें।
आप को बता दे कि डॉ. नवल किशोर का ट्वीट उस वक्त आया जब बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय शुक्रवार को चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों को देखने के लिए एसकेएमसीएच पहुंचे. यहां उन्होंने पीड़ित बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात के बाद कहा कि इस बीमारी से निबटारे के लिए डॉक्टरों की टीम रिसर्च कर रही है. जल्द ही हल निकाल लिया जाएगा।