पटना : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के बावजूद भारी बारिश की चुनौती से निपटने में नीतीश सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। आपदा विभाग की पूरी तैयारी नही रहने के कारण पटना सहित बिहार के विभिन्न जिलों के लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पर रहा है। भीषण बारिश जैसे आपदा से निपटने के लिए नीतीश सरकार के पास कोई समग्रनीति नही है।
श्री यादव ने कहा कि भयानक स्थिति होने पर नीतीश कुमार जी समीक्षा बैठक कर सिर्फ खानापूर्ति करने का काम करते है। सरकार राजधानी पटना में ड्रेनेज प्रोजेक्ट के नाम पर हर साल करोड़ों रुपया खर्च के बावजूद सही रूप से नालियों की साफ सफाई नही हो पाती है। सरकार की निष्क्रियता के कारण एक भीषण बारिश में पूरी राजधानी जलमग्न हो गया। पटना की सभी सड़के झील में तब्दील हो चुकी है। जिसके कारण आम जीवन अस्तव्यस्त है। सरकार के तमाम दावें झूठे साबित हुए। नीतीश सरकार के प्रबंधन तंत्र आपदाओं से निपटने में पूरी तरह फेल साबित हुई है।