नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार को दरियागंज में हुई हिंसा मामले में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चंद्रशेखर आजाद को शनिवार सुबह जामा मस्जिद से हिरासत में लिया गया था. दिल्ली पुलिस की माने तो उन्हें भीड़ को भड़काने के लिए गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने सभी को शांति भंग और दंगा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के गिरफ्तारी के बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अब चंद्रशेखर आजाद की रिहाई के लिए #ReleaseAzad का ट्विटर ट्रेंड चलाया गया। जो कि कई घंटे से No. 1 ट्रेंड बना हुआ है।
चंद्रशेखर की रिहाई की मांग करते हुए सोशल मीडिया पर आदिवासियों की आवाज़ उठाने वाले हंसराज मीणा ने लिखा ” चन्द्रशेखर आज़ाद नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर जामा मस्जिद पर @narendramodi सरकार के इस असंबैधानिक निर्णय के खिलाफ खड़े थे। हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। सरकार फिर से उनके खिलाफ कोई कड़ा मुकदमा लगा सकती हैं। मैं उनके जल्द रिहाई की माँग करता हूँ। आप भी कीजिये। #ReleaseAzad
https://twitter.com/ihansraj/status/1209825904911945730?s=19
कुश अम्बेडकरवादी ने लिखा ” साथियों चन्द्रशेखर आज़ाद याद है ना?? एक साथी जो हमारे लिए संघर्ष करते हुए जेल में है इतनी कड़ाके की ठंड जिसमे रजाई छोड़ना भी बहुत बड़ा संघर्ष लगता है ऐसी ठंड में @BhimArmyChief तिहाड़ जेल में सिर्फ एक कम्बल और जमीन पर दरी बिछाकर सोने को मजबूर है। #ReleaseAzad
साथियों चन्द्रशेखर आज़ाद याद है ना?? एक साथी जो हमारे लिए संघर्ष करते हुए जेल में है इतनी कड़ाके की ठंड जिसमे रजाई छोड़ना भी बहुत बड़ा संघर्ष लगता है ऐसी ठंड में @BhimArmyChief तिहाड़ जेल में सिर्फ एक कम्बल और जमीन पर दरी बिछाकर सोने को मजबूर है। #ReleaseAzad #ReleaseAzad pic.twitter.com/U5ydgzXemC
— The Kush Voice (@Kush_voice) December 25, 2019
पत्रकार वसीम अकरम त्यागी ने लिखा ” भाजपा सरकार एक कानून ऐसा क्यों नहीं बना देती कि @BhimArmyChief कोई प्रदर्शन, कोई आंदोलन नहीं चला सकता, उसे जेल में ही रहना होगा। यह सरकार इतने कानून बना रही है एक क़ानून ऐसा भी बना दे, जब जब चंद्रशेखर आज़ाद आंदोलन करता है तब तब भाजपा सरकार उसे जेल में डालती है। #ReleaseAzad
भाजपा सरकार एक कानून ऐसा क्यों नहीं बना देती कि @BhimArmyChief कोई प्रदर्शन, कोई आंदोलन नहीं चला सकता, उसे जेल में ही रहना होगा। यह सरकार इतने कानून बना रही है एक क़ानून ऐसा भी बना दे, जब जब चंद्रशेखर आज़ाद आंदोलन करता है तब तब भाजपा सरकार उसे जेल में डालती है। #ReleaseAzad
— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) December 25, 2019
राजद के राज्यसभा सांसद मनोज़ झा ने लिखा ” सरकार और मुल्क दोनों बिलकुल अलग चीजें हैं.जिस किसी को भी इतिहास के किसी काल-खंड में ये मुगालता हो गयाकी वो राष्ट्र/मुल्क के पर्याय हैं उन्हें इतिहास ने खारिज कर दिया.असहमति के शांतिपूर्ण प्रदर्शन से लोकतंत्र खूबसूरत ही दिखता है. जय भीम, जय हिन्द
#ReleaseAzad
सरकार और मुल्क दोनों बिलकुल अलग चीजें हैं.जिस किसी को भी इतिहास के किसी काल-खंड में ये मुगालता हो गयाकी वो राष्ट्र/मुल्क के पर्याय हैं उन्हें इतिहास ने खारिज कर दिया.असहमति के शांतिपूर्ण प्रदर्शन से लोकतंत्र खूबसूरत ही दिखता है. जय भीम, जय हिन्द #ReleaseAzad
— Manoj Kumar Jha (@manojkjhadu) December 25, 2019