नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून पर पूरे देश भर में जम कर विरोध हो रहा है। यह विरोध दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बंगलोर, मुंबई और कई राज्यों में चल रहा है। आज दिल्ली में जमकर प्रदर्शन हो रहा है यह भीड़ आज जामा मस्जिद पर जमा हुई थी और जामा मस्जिद से यह जंतर मंतर पर जाना चाह रहे थे पर पुलिस ने लोगों को जाने नही दिया पूरे दिन शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था पर शाम में अचानक से पुलिस की लाठीचार्ज के बाद यह भीड़ हिंसक हो गई और दिल्ली में कई जगहों पर हिंसा की खबर है।
यदि दिल्ली पुलिस बातचीत करना चाहती है तो पहले दिल्ली गेट से गिरफ्तार किए हमारे लोगों को रिहा करें। @DelhiPolice
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) December 20, 2019
इन सब के बीच आज दिल्ली पुलिस ने कई दर्जन लोगो को अपनी हिरासत में लिया है। अब उन लोगों को हिरासत से बाहर निकालने के लिए भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आगे आ गए है। उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली पुलिस बातचीत करना चाहती है तो पहले दिल्ली गेट से गिरफ्तार किए हमारे लोगों को रिहा करें।