नई दिल्ली : झारखंड में तबरेज़ अंसारी की हत्या के बाद एक बार फिर मोब लिनचिंग पर राजनीति तेज हो गई है। संसद के दोनों सदनों में भी समस्या गूंज रहा है। यहां तक कि 26 जून को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर संसद में संबोधित किया। राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मॉब लिंचिंग की घटनायें गलत हैं। लेकिन इसके लिए पूरे झारखंड को दोषी नहीं बनाया जाए। उन्होंने कहा कि कानून के सहारे दोषियों पर जो कार्रवाई की जा सकती है वह होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झारखंड को मोब लिनचिंग का अड्डा बताया गया जो गलत है। युवक की हत्या का दुख मुझे भी है और सबको होना चाहिए। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सबको कटघरे में लाकर राजनीति तो कर लेंगे लेकिन स्थिति नहीं सुधार पाएंगे।
बात दें कि न्यूज़ 18 उर्दू के अनुसार 28 सितंबर 2015 7 जून 2019 तक पेश आए ऐसे घटनाओं में 141 लोगों की जानें जा चुकी हैं जिसमें मरनेवालों में 70 मुस्लिम और 71 गैर मुस्लिम भी हैं। आंकड़े बताते हैं कि भीड़ ने न तो हिंदू छोड़ा और न ही मुस्लिम। 2018 में सबसे 61 लोगों की हत्या हुई। इस विवरण को अलीगढ़ स्ट्रिप्स फाउंडेशन ने हरी झंडी दिखाई।