Tue. Oct 14th, 2025

नई दिल्ली: आज कल एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है लोग उसे जमकर शेयर कर रहे है और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है। दरअसल यह तस्वीर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे की है जिसमें चीफ जस्टिस अमेरिकी बाइक कंपनी हार्ले डेविडसन की एक शानदार बाइक पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं.

कोर्ट रूम से इतर सामान्य लुक में दिख रहे जस्टिस बोबडे हार्ले डेविडसन की सुपर बाइक पर बैठकर कुछ लोगों से बात कर रहे हैं. उनके साथ चार पांच लोग मौजूद हैं. हार्ले डेविडसन दुनिया की शानदार बाइक बनाने वाली कंपनी है. इस कंपनी की बाइक की कीमत लाखों रुपये में होती है.

बता दें कि हार्ले डेविडसन की ये बाइक मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे की नहीं है. चीफ जस्टिस की ये तस्वीर नागपुर में ली गई है. कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से चीफ जस्टिस एस ए बोबडे पिछले कुछ दिन से नागपुर में हैं. यहीं पर उनका आवास है. इस बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर CG05 BP0015 है. ये बाइक एक स्थानीय बीजेपी नेता सोनबा मुसाले के बेटे रोहित सोनबा जी मुसाले के नाम से रजिस्टर्ड है.

भारत में एडवेंचर और रोमांच के दीवाने हार्ले डेविड्सन की बाइक पर फर्राटा भरना पसंद करते हैं. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा चीफ जस्टिस एस ए बोबडे बाइक के शौकीन हैं. बाइक चलाना उनके पंसदीदा शौक में है.

पिछले साल अक्टूबर में जब जस्टिस बोबडे की नियुक्ति बतौर चीफ जस्टिस हुई थी, उस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बाइक के प्रति अपने शौक को जगजाहिर किया था.

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *