नई दिल्ली : नई दिल्ली: दिल्ली के जाफराबाद में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के बीच रविवार को शुरू हुआ हंगामा सोमवार को और हिंसक हो गया जो आज मंगलवार को भी जारी है। नागरिकता कानून के विरोधियों और समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें हुईं जिसमें एक पुलिस कॉन्सटेबल समेत 5 लोगों की मौत हो गई. भजनपुरा के पास चांदबाग में रतनलाल नाम के हेड कॉन्सटेबल की मौत हो गई है. वहीं, मोहम्मद फुकरान की भी गोली लगने से जान चली गई. दिल्ली दंगों के बीच धकेलने में भाजपा नेता कपिल मिश्रा का बहुत बड़ा हाथ माना जा रहा है।
https://youtu.be/UtBh3ssI6l4
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन भी हिंसा जारी है पुलिस तमाशाई बनी हुई है। कई घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया है। आज तड़के सुबह आग को काबू करने गए फायर बिग्रेड की गाड़ियों में भी आग लगा दी गई।
दिल्ली में फैले हिंसा और जलती दिल्ली पर पत्रकार अभिसार शर्मा भाजपा नेता कपिल मिश्रा पर भड़क गए उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि कपिल मिश्रा तूने हमारे दिल्ली को जला दिया।
देख। जला दिया तूने मेरी दिल्ली को बेहोश मिश्रा @KapilMishra_IND https://t.co/aqTPsVrMl1
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) February 24, 2020