Tue. Oct 21st, 2025

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ देश भर में जमकर प्रदर्शन हो रहा है और इसकी आवाज़ दिल्ली में जम कर उठाई जा रही थी पर दिल्ली में यह कई जगहों पर हिंसक हो गया जिसके बाद पूरी दिल्ली में अफरातफरी का माहौल है। दिल्ली के कई जगहों पर धारा 144 लगा रहा है वहीं कई मेट्रो स्टेशन पूरे दिन बन्द रह रहे है तो कहीं दिल्ली पुलिस भीड़ को बेकाबू करने के लाठियां चला रही है।

इन सब के बीच आज भाजपा के नेता कपिल मिश्रा भी अपने समर्थकों के साथ सड़क पर निकले और जम कर नारेबाज़ी की। उनलोगों ने भड़काने वाला सलोगन लगाया जिसमें उन्होंने कहा ” देश के गद्दारों को गोली मारों सालों को”

अब पत्रकार प्रशांत कनौजिया ने भी दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए है। उन्होंने दिल्ली पुलिस से पूछा कहाँ है धारा 144 और लाठीचार्ज और क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी ? वहीं उन्होंने साफ तौर से कहा कि दिल्ली पुलिस का जोर केवल आम जनता पर चलता है और जो लोग माहौल खराब कर रहे है उनके ऊपर बिल्कुल भी नहीं।

पत्रकार प्रशांत कनौजिया ने ट्वीट करते हुए लिखा ” ये आतंकी लोगों को गोली मारने की बात कर रहा है लेकिन न तो धारा 144 के तहत गिरफ्तार किया गया और न लाठीचार्ज? दिल्ली पुलिस को अब क्या हुआ? आम जनता पर जोर चलता है या इनके जैसे आतंक फैलाने वालों पर???

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *