नई दिल्ली : दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव हो रहा है ऐसे में 70 विधानसभा की किस्मत EVM में बंद हो जाएगी। दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी और अगले मुख्यमंत्री कौन होंगे इसका फैसला तो 11 फरवरी को होगा लेकिन मतदान के दिन ही भाजपा के सांसद और दिग्गज नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिससे ज़रूर भाजपा खुश नहीं होगी।
: Jhadu is getting enough vote without my vote . I have to stand by my BJP worker especially after the Budget googly
— Subramanian Swamy (@Swamy39) February 8, 2020
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ” झाड़ू को मेरे वोट के बिना काफी वोट मिल रहे हैं. मुझे बजट गुगली के बाद खासतौर से बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा होना होगा.
https://youtu.be/qzpM1fmAv7M
भाजपा सांसद के इस ट्वीट के बाद यह साफ लग रहा है कि अब BJP ने भी मान लिया है कि दिल्ली में तो एक बार फिर केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का ही हवा है। सुब्रमण्यम स्वामी के इस ट्वीट के बाद भाजपा में हड़कंप से मच गया है।