नई दिल्ली : कोरोना की संकट से पूरा देश जूझ रहा है संक्रमित व्यक्तियों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिसकी वजह से देशभर में लगे 21 दिनों के लॉक डाउन के बाद अब 3 मई तक लॉक डाउन बढ़ा दिया गया है। लॉक डाउन बढ़ने की वजह से डेली मजदूरी करने वाले मजदूरों की ज़िंदगी दूभर हो गई है उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं है ऐसे में सरकारें और कई गैर सरकारी संस्थाएं और संपन्न लोग आगे आ कर गरीबों, मजदूरों और लॉक डाउन की वजह से फंसे लोगों की मदद कर रहे है। लेकिन इन सब के बीच कुछ लोग मदद के नाम पर मज़ाक कर रहे है और फ़ोटो खिंचवा कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे है। ऐसी ही एक तस्वीर उत्तरप्रदेश के कानपुर लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद सत्यदेव पचौरी की फ़ोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमे सांसद महोदय कुछ आलू के साथ लगभग 2 दर्जन लोग खड़े हो कर फ़ोटो खिंचवा रहे है। तस्वीर को देख कर साफ लग रहा है कि यह अभी हाल फिलहाल की तस्वीर है क्योंकि अधिकतर लोगों के मुंह पर मास्क लगा हुआ है।
भाजपा सांसद के इस फोटो के वायरल होने के बाद भाजपा के पूर्व सांसद परेश रावल ने ट्वीट करके खिल्ली उड़ाई। परेश रावल ने लिखा ” आलू एक दर्जन और दयालु 2 दर्जन… परेश रावल का ट्वीट करना था कि यूज़र्स ने परेश रावल से कहा अब ट्वीट डिलीट मत कर दीजिएगा क्योंकि यह आपके पार्टी के ही माननीय सांसद हैं।
बाबू भैय्या, ये क्या कर बैठे? https://t.co/yz2v8wK5ta
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) April 17, 2020
जैसे ही कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने देखा कि परेश रावल ने अपने पार्टी के ही सांसद की खिल्ली उड़ा दी तो उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा : बाबू भैया ये क्या कर बैठे?
https://youtu.be/94Ef6aB6J98