Fri. Sep 20th, 2024

पटना : बिहार चुनाव के नतीजों के बाद NDA सरकार बनाने के जादुई आंकड़ें तक ज़रूर पहुंच गई। लेकिन NDA में शामिल BJP, JDU, VIP और HAM में से किसी ने भी NDA का साथ छोड़ा तो सरकार उसी समय गिर जाएगी। ऐसे में BJP दूसरी पार्टियों में जोड़ तोड़ की कोशिश कर रही है। इन सब के बीच ओवैसी की पार्टी AIMIM को लेकर भी कई फेक खबरें चलाई जा रही है। प्रभात खबर और न्यूज़ 4 नेशन की माने तो AIMIM टूट के डर से घबरा गई है इसलिए अपने सभी विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट कर लिया है। प्रभात खबर और न्यूज़ 4 नेशन की मानें तो AIMIM के सभी विधायक तब तक हैदराबाद में रहेंगें जब तक बिहार में सरकार ना बन जाए।


जबकि सच्चाई यह है कि AIMIM के सभी विधायक बिहार में है और अपने क्षेत्र का तूफानी दौरा कर लोगों का शुक्रिया अदा कर रहे है। आपको बता दें कि चुनावी नतीज़ों के बाद ही AIMIM के सभी विधायक हैदराबाद गए थे और अपने अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात की थी जिसका फ़ोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था उसी फ़ोटो को आधार बना कर कुछ चैनल ओवैसी के सारे विधायकों के अब भी हैदराबाद में होने का दावा कर रहे है जो कि सरासर झूठ है क्योंकि AIMIM के सारे विधायक असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात के बाद अगले दिन ही बिहार लौट आए थे।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *