Fri. Apr 18th, 2025

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी शहर के कोट बाज़ार में प्रसिद्ध जामा मस्जिद और मदरसा इस्लामिया अरबिया के मुख्य द्वार सहित सभी तरफ भगवा झंडा फहराया गया और एक बार फिर शहर में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की गई। जिससे ज़िले भर के मुसलमानों में काफी शोक और गुस्सा है। इसकी सूचना एसपी अनिल कुमार को दी गई जिसके बाद डीएसपी सदर, इंस्पेक्टर नगर पुलिस स्टेशन सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। भगवा ध्वज को मस्जिद के मुख्य द्वार और मदरसा इस्लामिया अरब के चारों तरफ से उतारा गया।

जहां जामा मस्जिद स्थित है, वहां कोई मुस्लिम आबादी नहीं है। जिसके कारण बहुसंख्यक वर्ग के शरारती तत्व अक्सर जामा मस्जिद के खिलाफ शरारती कदम उठाते हैं। पास में केवल एक मुस्लिम घर है। 1992 में, दुर्गा पूजा के अवसर पर, इस मस्जिद और मदरसे को जला दिया गया और लूट लिया गया था। जामा मस्जिद के सचिव और मदरसा इस्लामिया सचिव मुहम्मद आज़म हुसैन अनवर पुलिस से मांग की है कि जामा मस्जिद पर भगवा झंडे लगाने वालों की पहचान की जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए और जामा मस्जिद की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की जाए।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *