सिवान: देश भर में जारी लॉक डाउन ले बीच कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा जो पूरे देश के लिए चिंता की बात है। इससे जुड़ा हर मिनट कोई ना कोई ऐसा आंकड़ा या जानकारी सामने आती है जो हैरान कर देती है. ऐसा ही मामला बिहार के हॉटस्पॉट बने सिवान से सामने आया है. यहां कुल 23 मरीज में से एक ही परिवार के 23 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि बिहार में कोरोना के कुल 60 मरीज हैं.
इस परिवार के पहले चार नमूने आए, जिसमें चारों महिलाएं जिनकी उम्र 26 साल, 18 साल, 12 साल और 29 साल है, कोरोना से संक्रमित पाई गईं. इसके बाद इस परिवार के पांच और नमूने आए, जिसमें भी सभी संक्रमित पाए गए. इनमें तीन महिला और दो पुरुष शामिल हैं. महिलाओं की उम्र 50 साल, 12 साल और 20 साल तथा पुरुषों की उम्र 30 और 10 साल बताई गई.
इसके बाद इस परिवार के सात लोगों के नमूनों की जांच कराई गई, जिसमें सभी पॉजिटिव पाए गए. इनमें पांच महिलाएं और दो पुरुष है. महिलाओं की उम्र 19, 22, 25, 19 और 11 है जबकि पुरुष क्रमश: 19 और 60 साल हैं. कुमार ने बताया की ये सभी ओमान से आए एक व्यक्ति के संपर्क में आए थे, जो पहले से कोरोना वायरस से संक्रमित था.