पटना : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की पूर्व चेतावनी के बावजूद बारिश की चुनौती से निपटने में नीतीश सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। आपदा विभाग की पूरी तैयारी नही रहने के कारण पटना सहित बिहार के विभिन्न जिलों के लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पर रहा है। राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकतर जिला का जनजीवन बुरी तरह अस्तव्यस्त है।
बिहार में भारी बारिश जैसे आपदाओं के कारण सैकड़ो लोगो की जान चली गयी है। लोगों की मौत के लिए नीतीश सरकार दोषी है। इसलिए सरकार मृतक के परिजनों को सरकार मुआवजा राशि 10 -10 लाख रुपया मुहैया कराए। जिला प्रशासन राजधानी पटना में बारिश और जलजमाव से पीड़ित लोगों के बीच युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाए। सरकार के तमाम दावें झूठे साबित हुए है। नीतीश सरकार के प्रबंधन तंत्र आपदाओं से निपटने में पूरी तरह फेल साबित हुई है।