Thu. Jul 31st, 2025

नई दिल्ली : आज पूरे दिन सोशल मीडिया पर एक फोटो खूब वायरल हो रही है यह फोटो पतंजलि के बाबा रामदेव और रिपब्लिक टीवी के अर्णब गोस्वामी की है। इस फोटो में बाबा रामदेव अर्णब गोस्वामी को अपनी गोद मे उठाए हुए है। दरअसल अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अगले दिन रिपब्लिक टीवी के स्टूडियो में बाबा रामदेव मौजूद थे उन्होंने अर्णब गोस्वामी को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू खत्म होने के बाद बाबा रामदेव ने अर्णब गोस्वामी को अपनी गोद मे उठा लिया फिर क्या था यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मशहूर शायर और कांग्रेस के नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने तंज़ करते हुए लिखा ” गोदी में मीडिया”

कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस फोटो को अपलोड करते हुए लिखा ” कैम्पशन प्रतियोगिता”

कांग्रेस के नेता सचिन चौधरी ने लिखा ” रविश कुमार जी ने अच्छा नाम रखा है “गोदी मीडिया” आप खुद देख लीजिये कैसे मीडिया गोदी में झूल रही है।

पत्रकार हसीन रहमानी ने लिखा ” जो अब तक ये नहीं समझ पाए क्यों भारतीय मीडिया को गोदी मीडिया बोला जाता है
वो इस तस्वीर को देखकर समझ सकते हैं

https://twitter.com/AnzarAfaque/status/1193837948052983808?s=19

इसी फ़ोटो को ट्वीट करते हुए खबर अड्डा के एडिटर अनज़र आफाक ने लिखा ” गोदी में मीडिया

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *