नई दिल्ली : आज पूरे दिन सोशल मीडिया पर एक फोटो खूब वायरल हो रही है यह फोटो पतंजलि के बाबा रामदेव और रिपब्लिक टीवी के अर्णब गोस्वामी की है। इस फोटो में बाबा रामदेव अर्णब गोस्वामी को अपनी गोद मे उठाए हुए है। दरअसल अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अगले दिन रिपब्लिक टीवी के स्टूडियो में बाबा रामदेव मौजूद थे उन्होंने अर्णब गोस्वामी को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू खत्म होने के बाद बाबा रामदेव ने अर्णब गोस्वामी को अपनी गोद मे उठा लिया फिर क्या था यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
गोदी में मीडिया 😂 pic.twitter.com/jZ7zdhwBUb
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) November 11, 2019
मशहूर शायर और कांग्रेस के नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने तंज़ करते हुए लिखा ” गोदी में मीडिया”
Caption contest. Intelligent captions will get RTd/liked pic.twitter.com/NBq2iHLgrl
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) November 11, 2019
कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस फोटो को अपलोड करते हुए लिखा ” कैम्पशन प्रतियोगिता”
रविश कुमार जी ने अच्छा नाम रखा है "गोदी मीडिया" आप खुद देख लीजिये कैसे मीडिया गोदी में झूल रही है। pic.twitter.com/298X79LmGb
— Sachin Chaudhary (@SChaudharyINC) November 11, 2019
कांग्रेस के नेता सचिन चौधरी ने लिखा ” रविश कुमार जी ने अच्छा नाम रखा है “गोदी मीडिया” आप खुद देख लीजिये कैसे मीडिया गोदी में झूल रही है।
जो अब तक ये नहीं समझ पाए क्यों भारतीय मीडिया को गोदी मीडिया बोला जाता है
वो इस तस्वीर को देखकर समझ सकते हैं pic.twitter.com/lERUuVFolh
— Haseen Rahmani (@HaseenBolta) November 11, 2019
पत्रकार हसीन रहमानी ने लिखा ” जो अब तक ये नहीं समझ पाए क्यों भारतीय मीडिया को गोदी मीडिया बोला जाता है
वो इस तस्वीर को देखकर समझ सकते हैं
https://twitter.com/AnzarAfaque/status/1193837948052983808?s=19
इसी फ़ोटो को ट्वीट करते हुए खबर अड्डा के एडिटर अनज़र आफाक ने लिखा ” गोदी में मीडिया