फेसबुक के मालिक मार्क जुकर्बग ने सोशल मीडिया वेबसाइट के 2,5000 फेसबुक कर्मचारियों के साथ वीडियो कॉल की। जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों पर बात की गई तथा मार्क जुकरबर्ग ने डोनाल्ड ट्रंप के बयानों को बीजेपी नेता के बयानों से मिलता-जुलता बताया है।उन्होंने कहा कि यह बयान भारतीय नेता से मिलता-जुलता है जिसके बाद भारत में दिल्ली दंगे हुए थे।
हालांकि उन्होंने भारतीय नेता का नाम नहीं लिया पर उनका संदर्भ भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा द्वारा की गई टिप्पणी से मिलता जुलता था।जुकरबर्ग ने कहा, “भारत में ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां किसी ने कहा, ‘अगर पुलिस ने इस पर ध्यान नहीं दिया, तो हमारे समर्थक वहां पहुंचेंगे और सड़कों को साफ करेंगे।”
आपको बता दें कि फरवरी में CAA के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान कपिल मिश्रा ने एक बयान दिया था जिसकी अगले दिन ही दिल्ली में दंगे भड़क उठे थे।1984 की हिंसा के बाद यह सबसे खराब दंगे थे जिसमें कम से कम 53 लोग मारे गए थे तथा करोड़ों की प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ था।