नई दिल्ली : आईआईटी मद्रास में एमए फस्ट ईयर की एक छात्रा ने रहस्यमयात्मक तौर से आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने वाली छात्रा का नाम फातिमा लतीफ है। फातिमा ने 9 नवंबर को अपने हॉस्टल में फांसी लगा ली थी। आशंका जताई जा रही है कि छात्रा ने एक प्रोफेसर के दबाव में आकर आत्महत्या की है। परिजनों के मुताबिक प्रोफेसर पर आरोप है वो छात्रों को परेशान करता था।
फातिमा लतीफ का शव नौ नवंबर की सुबह वह अपने हॉस्टल के कमरे में फंदे से झूलती मिली. केरल के कोल्लम की फातिमा के शिक्षकों की मानें तो वह पढ़ाई में होशियार थी और क्लास टॉपर भी थी.
फातिमा की कथित रूप से आत्महत्या के तीन दिन बाद उनके माता-पिता ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को एक याचिका सौंपी है. मृतका के माता-पिता का आरोप है कि छात्रा ने फोन में लिखे नोट में एक प्रोफेसर को इसका जिम्मेदार बताया है.
फातिमा लतीफ की आत्महत्या के बाद लोगों की प्रतिक्रिया भी आने लगी भीम आर्मी सेना प्रमुख चन्द्रशेखर ने कहा कि अगर IIT जैसे संस्थानो में भी मुस्लिम और बहुजन छात्र सुरक्षित नहीं हैं तो इन संस्थानों मे ताला लगा दो।
सरकारी संस्थानो मे बैठे मनुवादी मानसिकता के बौद्धिक आतंकवादी कभी रोहित वेमुला,पायल तड़वी को आत्महत्या पर मजबूर करते हैं,कभी फातिमा लतीफ की जान लेते हैं।अगर IIT जैसे संस्थानो में भी मुस्लिम और बहुजन छात्र सुरक्षित नहीं हैं तो इन संस्थानों मे ताला लगा दो।#JusticeForFathimaLatheef
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) November 14, 2019
भीम आर्मी सेना प्रमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा ” सरकारी संस्थानो मे बैठे मनुवादी मानसिकता के बौद्धिक आतंकवादी कभी रोहित वेमुला,पायल तड़वी को आत्महत्या पर मजबूर करते हैं,कभी फातिमा लतीफ की जान लेते हैं।अगर IIT जैसे संस्थानो में भी मुस्लिम और बहुजन छात्र सुरक्षित नहीं हैं तो इन संस्थानों मे ताला लगा दो।
#JusticeForFathimaLatheef “