Sun. Dec 22nd, 2024

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में कोरोना वायरस महामारी के बीच जारी लॉकडाउन से उपजे हालात को अवसर में बदलने का मौका बताया था प्रधानमंत्री ने कहा था कि दुनिया की मौजूदा परिस्थिति भारत के लिए एक अवसर बन सकती है, ऐसे में हमें आत्मनिर्भर बनना है. प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भरता वाले भाषण पर कटाक्ष करते हुए पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने कहा कि सरकार भी बिना टेक्स लिए आत्मनिर्भर बने। पत्रकार पुण्य प्रसून ने ट्वीट करते हुए लिखा ” अब जनता की बारी है… सरकार भी बिना टैक्स लिए आत्मनिर्भर बने..

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट को एक अवसर बताते हुए भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए देशवासियों से एकजुट होकर पूरा दमखम लगा देने का आह्वान किया था. प्रधानमंत्री ने “आत्मनिर्भर भारत अभियान” की घोषणा करते हुए इसकी रूपरेखा भी बताई थी और कहा कि नया आत्मनिर्भर भारत के पांच मजबूत स्तंभ होंगे जो अर्थव्यवस्था से लेकर बुनियादी ढांचों और जन-जन की भागीदारी से लेकर स्वदेशी वस्तुओं पर गर्व करने की भावना के सहारे अडिग और अटल रहेंगे.

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *