Thu. Sep 19th, 2024

भागलपुर : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा  5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट अपने-अपने घर की बत्ती बुझाकर घर के दरवाजे, बालकनी से दीपक, मोमबत्ती, टॉर्च और मोबाइल का फ्लैश लाइट जलाने का आह्वान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देशवासियों को बड़ी उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी राहत भरी संदेश देंगे। लेकिन प्रधानमंत्री का संदेश देशवासियों के लिए निराशाजनक रहा। 

श्री यादव ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कभी थाली,ताली तो कभी दीपक,मोमबत्ती, टॉर्च आदि जलाने की जरूरत नही है। बल्कि स्वास्थ्य सम्बंधित संरचना को मजबूत करने की जरूरत है। और मजबूती  के साथ सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करने की जरूरत हैं। नरेंद्र मोदी जी को अपने संदेश में देश की जनता को बताना चाहिय की अबतक किन किन राज्यों को कितना वेंटिलेटर मुहैया करायें। कोरोना संदिग्धों के लिए कितने नए केंद्र खोले गये। किन किन राज्यों को कितना मास्क और सेनेटाइजर मुहैया कराया गए। किन राज्यों को कितना पीपीई किट मुहैया कराए गए। राज्य के अस्पतालों में टेस्ट किट नही हैं। अस्पताल में वेंटिलेटर नही,पीपीई किट नही है। बिहार की स्वास्थ्य सेवा भगवान भरोसे हैं।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *