नई दिल्ली : मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला पत्र लिखने वाले 49 नामी लोगों के खिलाफ गुरुवार को मुजफ्फरपुर में केस दर्ज किया गया। इसमें रामचंद्र गुहा, मणिरत्नम और अपर्णा सेन समेत कई हस्तियों के नाम शामिल हैं। स्थानीय वकील सुधीर कुमार ओझा की ओर से 2 महीने पहले दायर याचिका पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) सूर्यकांत तिवारी के आदेश के बाद मामला दर्ज किया गया।
पुलिस के मुताबिक, भारतीय दंड संहिता(आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, राजद्रोह, शांति भंग करने जैसे धाराएं लगाई गई हैं।
प्रधानमंत्री को पत्र लिखने वालों पर FIR दर्ज़ किए जाने के बाद तहसीन पूनावाला ने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के न्यू इंडिया पर बड़ा हमला बोला है।
This is Modi' ji s #NewIndia where those who Lynch are set free despite evidence on camera .
Those who write to the hon PM to uphold the hon SC judgement are charged with sedition cases .#MobLynchinghttps://t.co/N2iWiRQRj5— Tehseen Poonawalla Official 🇮🇳 (@tehseenp) October 4, 2019
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा “यह मोदी जी का #NewIndia है, जहां कैमरे पर सबूतों के बावजूद लिंच को आज़ाद किया जाता है।
माननीय SC निर्णय को बरकरार रखने के लिए माननीय पीएम को लिखने वालों पर देशद्रोह के मामले लगाए जाते हैं।
#MobLynching”