Mon. Jul 28th, 2025

नई दिल्ली :- शुक्रवार को राष्ट्रीय कार्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के पटपड़गंज जिले के नेताओं और उनके समर्थकों ने अपनी पार्टी छोड़ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। राज्यसभा सांसद संजय सिंह और पूर्वी दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी आतिशी ने पार्टी की टोपी और पटका पहनाकर सभी का आम आदमी पार्टी में स्वागत किया।

चौधरी गजेय सिंह, बसपा के विधायक चुनाव के उम्मीदवार रह चुके है और पटपड़गंज जिला अध्यक्ष पद पर थे। मदन मोहन, पूर्व EDMC सचिव और प्रदीप हंडाले, INTUC के प्रदेश महामंत्र, ने भी आम आदमी पार्टी में प्रवेश लिया।

प्रेस वार्ता में मौजूद पूर्वी दिल्ली लोकसभा से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी ने कहा कि भाजपा को इस बार हराना देश की जरूरत बन चुकी है इसलिए हम सबको इकट्ठा वोट दे कर आम आदमी पार्टी को जिताना होगा।

पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज जिले में नए लोग और उनके साथ कई सारे समर्थकों का पार्टी में शामिल होना ये पार्टी के लिए बाहर अच्छे संकेत है।

आतिशी ने कहा यह सभी लोग दिल्ली के सम्मानित लोग हैं। समाज से संबंध रखने वाले सम्मानित लोग हैं। इन लोगों के पार्टी में जुड़ने से पार्टी को मजबूती मिलेगी, और हम सभी एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर दिल्ली के विकास की गति को और तेजी से आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *