नई दिल्ली, Khabar अड्डा : भारत का प्रमुख समाचार चैनल ABP न्यूज़ में पिछले कुछ दिनों से उठा पटक जारी है. इसी बीच एक बड़ी खबर यह आ रही है कि ABP न्यूज़ के प्राइम टाइम एंकर पूण्य प्रसून बाजपेयी ने ABP न्यूज़ को अलविदा कह दिया है.
ABP न्यूज़ मोदी सरकार की आलोचना करने वाले पत्रकारों को छुट्टी पर भेज रहा है या फिर रिपोर्ट ना करने का दबाव बना रहा है. ऐसे में बाजपेयी ने ABP को इस्तीफा दे दिया है. आज यानी 2 अगस्त को पूण्य प्रसून बाजपेयी ABP न्यूज़ के कार्यलय गए और सहयोगियों से मुलाकात की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब बाजपेयी वापस जा रहे थे तो ऑफिस में मौजूद सभी लोग उन्हें छोड़ने बाहर तक आए और सभी के चेहरे पर उदासी छाई हुई थी.
दरअसल हाल ही में चैनल के प्राइम टाइम के प्रोग्राम ‘मास्टरस्ट्रोक’ को लेकर काफी विवाद गरमाया हुआ था। चैनल के प्राइम टाइम के प्रोग्राम मास्टरस्ट्रोक में पिछले महीने ये साबित किया गया था कि किस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में एक महिला से ग़लत तरीके से सरकार की झूठी उपलब्धियों की तारीफ़ करवाई गयी थीं।
ABP न्यूज़ की इस रिपोर्ट पर कई केंद्रीय मंत्रियों ने सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। उसके बाद मास्टरस्ट्रोक के प्रसारण में बाधा की खबरें आने लगी थीं। बाजपेयी का शो मास्टर स्ट्रोक जैसे ही शुरू होता है अचानक टीवी का सिग्नल खराब हो जाता है। ऐसे में दर्शकों को यह शो देखने में काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता था.