Sat. Oct 19th, 2024

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून और NRC के खिलाफ देशभर में ज़मकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। देश के कई राज्यों में यह प्रदर्शन बड़े लेवल पर हो रहा है। कई जगहों पर प्रदर्शन के हिंसक होने की खबर है। इन सब के बीच UP पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए जिस तरह की बर्बरता कर रही है वह अभी चर्चा का विषय बना हुआ है। UP के कई जिलों में इंटरनेट सेवा बन्द है ।

UP पुलिस के इस रवय्ये पर कई सवाल उठ रहे है। पुलिस की बर्बरता पर अनुराग कश्यप भड़क गए है उन्होंने कहा है कि सच तो यह है कि पुलिस आतंकवाद और अराजकता फैला रही है। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के बयान का ज़िक्र करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री सही कहते हैं , आतंकवादी को उसके कपड़ों से पहचाना जा सकता है । आतंकवाद का रंग ख़ाकी है।

अनुराग कश्यप ने ट्वीट करते हुए लिखा ” यदि Police वर्दी में गुंडागर्दी नहीं कर रही है और केवल दंगाइयों को रोक रही है तो फिर प्रेस वालों को घटनास्थल से भगा क्यों रही है , या press को रोकना/गिरफ़्तार करना क्यों जारी है । सच तो यह है कि police खुद ही आतंकवाद और अराजकता फैला रही है , सरकार की शह और उसके आदेश पे। प्रधान मंत्री सही कहते हैं , आतंकवादी को उसके कपड़ों से पहचाना जा सकता है । आतंकवाद का रंग ख़ाकी है ।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *