Fri. Nov 22nd, 2024

नई दिल्ली :- पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 44 जवान शहीद हो गए जिससे पूरा देश आक्रोष में है। शहीद हुए जवानों की मदद करने काफी लोग आगे आ रहे है इसी क्रम में शुक्रवार को उर्दू दुनिया के मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी बहादुरपुर के शहीद अवधेश के घर पहुंचे। परिवार को ढांढ़स बांधते हुए उनकी आंखें नम हो गई। इस दौरान उन्होंने परिजनों को आर्थिक तौर पर एक लाख का चेक सौंपा, और साथ केंसर से पीड़ित अवधेश की माँ के इलाज का पूरा ख़र्च अपने कंधे पर ले लिया। इमरान ने शहीद अवधेश की माँ को कहा माँ मैं आपके बेटे जैसा हूँ आखिरी सांस तक आपके साथ रहूंगा।

कभी भी किसी चीज की जरूरत हो तो मुझ तक ख़बर पहुंचा देना बेटे की भरपाई तो नहीं कर पाऊंगा लेकिन कोशिश करूंगा कि उनकी कमी महसूस ना हो । इस अवसर पर विधायक मनोज भी शहीद के घर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया। पूरे दिन सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा।

घटना के बाद भी लोगों में मां भारती के लिए प्राण निछावर करने वाले शहीद के परिवार के प्रति श्रद्धा के भाव कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है हर कोई शहीद के परिवार को पीड़ा भरने करने की कोशिश कर रहा है।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *