Sat. Oct 19th, 2024

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी में आसमान में बादल छाए रहने के कारण सूर्य ग्रहण नहीं देख सके लेकिन उन्होंने कोझिकोड से लाइव स्ट्रीम के जरिए इसकी झलक देखी। प्रधानमंत्री ने अपनी कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं हैं जिनमें वे सूर्य को देखने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। एक तस्वीर में उन्होंने ग्रहण देखने के लिए विशेष काला चश्मा लगा रखा है और एक तस्वीर में वह कुछ विशेषज्ञों से बातचीत करते दिख रहे हैं।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘कई भारतीयों की तरह मैं भी सूर्य ग्रहण देखने के लिए उत्सुक था। बादल छाए होने के कारण मैं सूर्य ग्रहण को नहीं देख सका लेकिन मैंने लाइव स्ट्रीम के जरिए कोझिकोड और अन्य हिस्सों में सूर्य ग्रहण की झलक देखीं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने विशेषज्ञों से बात कर इस विषय पर अपना ज्ञानवर्धन किया।

इस फोटो को लेकर ट्विटर पर कोहराम मचा है तो वहीं जाने माने पत्रकार प्रशांत कनौजिया ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ये चश्मा 1 लाख 60 हजार का है। ये सिर्फ देश का ग़रीब-फकीर लोग पहन सकते हैं। मोदी की सैलरी इतनी नहीं है कि वो ये चश्मा ख़रीद सकें। मुझे बस चिंता है कि कहीं प्रधानमंत्री पद पर भी ऊपर की कमाई होती है क्या?

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *